इंदौरधर्म-ज्योतिष

26 से दीदी मां मंदाकिनी के सान्निध्य में श्रीराम कथा का दिव्य आयोजन

इंदौर, । भारत सरकार द्वारा परमाणु विभाग में अनुसंधान हेतु फैलोशिप के लिए चयनित और माइक्रो बायोलॉजी में एम.एससी डिग्री को स्वर्ण पदक सहित प्राप्त करने वाली  दीदी मां मंदाकिनी श्रीराम किंकर के पावन सान्निध्य में शहर के संगम नगर स्थित राम मंदिर पर एक बार फिर सोमवार, 26 दिसम्बर से रविवार 1 जनवरी तक श्रीराम कथा का दिव्य आयोजन होगा। दीदी मां इस बार श्रीराम चरित मानस में शिव महिमा पर केन्द्रित श्रीराम कथा करेंगीं।

श्रीराम शिव शक्ति मंदिर शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास के तत्वावधान में दीदी मां संगम नगर के श्रीराम मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन दोपहर 3.30 बजे से 6.30 बजे तक भक्ति संगीत की रसधारा के साथ मानस मंथन में शिव महिमा की अमृत वर्षा करेंगी। प्रसाद वितरण एवं आरती के आयोजन होंगे। कथा स्थल पर महिला एवं पुरुषों के लिए पृथक बैठक व्यवस्था के साथ निःशुल्क वाहन पार्किंग, सुरक्षा, साफ-सफाई सहित समुचित प्रबंध किए गए हैं। आयोजन समिति के प्रमुख संरक्षक संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर,  प्रेमचंद गोयल, योगेन्द्र महंत, संजय लुणावत, भूपेन्द्र कौशिक एवं पराग कौशल ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ रविवार 25 दिसम्बर  को दोपहर 3 बजे संगम नगर बी सेक्टर स्थित संत निवास से भव्य शोभायात्रा के साथ होगा। शोभायात्रा संगम नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए मंदिर परिसर पहुंचेगी,  जहां व्यासपीठ पर विराजित होकर देश-विदेश में दीदी मां के नाम से प्रख्यात मंदाकिनी श्रीराम किंकर के श्रीमुख से राम कथामृत की वर्षा प्रारंभ होगी।  शोभायात्रा में बैंड-बाजे, रथ-बग्घी, ढोल-ताशे, भजन एवं गरबा मंडलियां भी शामिल रहेंगी।

जीवन परिचय – देश के जाने-माने राम कथाकार और पद्मभूषण अलंकरण से सम्मानित डॉ. श्रीराम किंकर की आध्यात्मिक उत्तराधिकारी दीदी मां का अध्यात्म के क्षेत्र में प्रवेश एक चमत्कारिक घटना है। वे विज्ञान की छात्रा रही और परमाणु विभाग में अनुसंधान कार्यो के लिए भारत सरकार की ओर से फैलोशिप के लिए भी उनका चयन हो गया था, लेकिन डॉ. राम किंकरजी के सान्निध्य में आकर वे अध्यात्म के क्षेत्र से जुड़ गई। अब तक देश-विदेश में अनेक मंचों से श्रीराम कथामृत की वर्षा करने वाली दीदी मां अब एक बार फिर संगम नगर के इस मंदिर परिसर से मानस मंथन के दिव्य आयोजन में सान्निध्य प्रदान करेंगीं। इस दौरान संगम नगर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालु इस अनुष्ठान का पूरी श्रद्धा के साथ रसपान करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। महोत्सव में क्षेत्र के सभी प्रमुख राजनेता, समाजसेवी एवं शहर के गणमान्य बंधु शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!