अग्रसेन सोशल ग्रुप का दो दिवसीय 36वा अ भा परिचय सम्मेलन 24 25 दिसम्बर को

इंदौर। अग्रसेन सोशल ग्रुप का दो दिवसीय 36वा अ. भा. परिचय सम्मेलन दिनांक 24 एवम 25 दिसम्बर को राजीव गांधी चौराहा स्थित द मीरा गार्डन पर आयोजित किया जयगा। इस आयोजन में 10 राज्यो एवं विदेशों से 800 से अधिक उच्चशिक्षित इंजीनियर ,डॉक्टर, सी ए अन्य प्रोफेशनल्स, उद्योगपति व्यवसायी प्रत्याशी भाग लेकर जींवन साथी का चयन करेगे।
ग्रुप समंवयक राजेश गर्ग प्रमुख, संचालक शिव ज़िन्दल ,अध्यक्ष संजय मंगल ने बताया की सभी प्रविष्ठियों को बहुरंगी परिचय पुस्तिका मिलन में स्थान दिया गया है। प्रत्याशियों का स्पॉट पंजीयन भी सम्मेलन स्थल पर हो सकेगा एवं उनका भी मंच से परिचय हो सकेगा। आने वाले सभी अतिथियों के लिए नाम मात्र शुल्क पर गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट के सौजन्य से स्वादिष्ट भोजन व्यस्था रहेगी। सम्मेलन के द्वितीय दिन की पूरी कमान श्रीमति शशि गर्ग, सविता ज़िन्दल ,किरण मंगल के नेतृत्व में महिलाओं के हाथों में रहेगी ।
सम्मेलन प्रभारी विनोद गोयल, निरंजन गुप्ता , एस आर गुप्ता ने बताया की सम्मेलन में युवती प्रत्याशियों के स्वाभिमान को बढाने वाला सेल्फी पॉइंट बनाया जायेगा जहाँ वो खुद का परिवार सहित फ़ोटो ले सकेगी। मिलन संपर्क कक्ष में भी एक साथ 40 युवक- युवतियों को एक साथ मिलवाया जा सकेगा साथ ही इस कक्ष में प्रत्याशी मन की बात एवं जींवन साथी के बारे मे अपनी पसंद खुल कर बता सकेंगे। बाहर से आने वाले प्रत्याशियों एवं अभिभावकों को इंदौर में घर जैसा वातावरण मिले सारी सुविधाएं मिले इस हेतु श्री प्रेमचंद जी गोयल के मार्गदर्शन में 10 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। 20 से अधिक समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग परिचय सम्मेलन को मिल रहा है।