बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी ; जिला चिकित्सालय में हुए 52 मरीजों के मोतियाबिंद आपेरशन
बड़वानी
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के प्रयासों से वर्ष 2015 में बंद हुए नेत्र आपरेशन पुनः जिले में होने लगे हे। जिला चिकित्सालय झाबुआ के नेत्र चिकित्सक डॉ. जीएस अवास्या के द्वारा बड़वानी आकर जिला चिकित्सालय की नेत्र ओटी में मरीजों के मोतियाबिंद आपरेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न किये जा रहे है। आपरेशन सुविधा प्रारंभ होने से अब जिले के मरीजों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए इन्दौर नही जाना पड़ता है।
सिविल सर्जन डॉ. मनोज खन्ना से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार को 52 मरीजों के मोतियाबिंद आपरेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुए है। उन्होने बताया कि इसके पूर्व भी 28 सितम्बर को 19 मरीजों के तथा 31 अक्टूबर को 20 मरीजों के मोतियाबिंद आपरेशन सम्पन्न हुए थे।