एनसीसी एयर विंग के कैडेट्स के लिए भी लगी, साइबर अपराधों की पाठशाला

इंदौर .वर्तमान समय में साइबर फ्रॉड, महिला एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराध हो, उनकी सुरक्षा एवं इन अपराधों से बचाव के तरीकों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने एवं नशे के दुष्परिणाम के प्रति लोगों को सचेत करते हुए नशे की लत से लोगों को दूर रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री राजेश हिंगणकर व अति. पुलिस आयुक्त (का. व्य. ) श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लोगों को इन अपराधों के बारेँ में सामाजिक जागरूकता लाने के लिए निरंतर रूप से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध/मुख्यालय) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13.12. 22 को इंदौर पुलिस की निरीक्षक श्रीमती राधा जामोद एवं उपनिरीक्षक शिवम ठक्कर की टीम द्वारा डेली कॉलेज कैंपस के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी एयर विंग कैंप के 600 कैडेट्स को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों, इनके करने के तरीके तथा इनसे किस प्रकार बचा जाए आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया। साथ ही साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके अपराधी इस प्रकार हमें फंसाते हैं यह बताते हुए इनसे बचने के लिए सावधानीपूर्वक इनका इस्तेमाल करने के बारे में भी जानकारी दी गई।
टीम द्वारा सभी कैडेट्स से वर्तमान परिवेश में जो नशे की गिरफ्त में लोग आते जा रहे हैं उस को ध्यान में रखते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों आदि के संबंध में जानकारी देते हुए, सभी को नशे से दूर रहने एवं नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ भी दिलाई गई।
एनसीसी कैंप के प्रभारी श्री आदित्य सिंह पंवार एवं अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा, जिन्होंने इंदौर पुलिस के सामाजिक जनचेतना के इस अभियान की सराहना की गई।