घर के नौकर ही निकले चोर, लालच व अमीर बनने की चाहत में दिया था चोरी को अंजाम।*

दवा व्यापारी के घर हुई चोरी का पुलिस थाना खजराना ने खुलासा कर, आरोपी और उसके बाल अपचारी साथी को किया गिरफ्तार।
इंदौर – आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में चोरी ,नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । पुलिस थाना खजराना ने एक चोरी के प्रकरण का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ा है।
पुलिस थाना खजराना पर दिनांक 8 दिसंबर 2022 को फरियादी विशाल पिता जयपाल नंदवानी निवासी 13 आनंद भवन खजराना इंदौर द्वारा उपस्थित होकर रिपोर्ट किया था किया वह दवाइयों का व्यापार करते हैं, उनकी माता के कमरे में एक लोहे की अलमारी रखी है, जिसमें परिवार वालों के गहने रखे हुए थे, दिनांक 15 नवंबर 2022 को रात्रि 9:00 बजे उनकी पत्नी द्वारा माता के कमरे में रखी अलमारी को किसी काम से खोला तो देखा की अलमारी में रखा सामान सोने की अंगूठीया, ब्रेसलेट, चैन आदि सामान व नगदी रखे हुए स्थान पर नहीं था, कोई अज्ञात बदमाश उक्त समान घर की अलमारी से चुरा कर ले गया है, घर की अलमारी का ताला टूटा हुआ नहीं था। उक्त पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप. धारा 380 IPC का प्रकरण पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।
पूछताछ पर संदेही सूरज द्वारा बताया कि वह विशाल नंदवानी के मकान में बाल अपचारी के साथ करीब 4 माह से घर का काम कर रहा एवम उसे 9 हजार रुपए एवम बाल अपचारी को 8 हजार रुपए मिलते है, उन्हें जानकारी थी की अलमारी में गहने और रुपए रखे हुए है, लालच आने पर उसके द्वारा बाल अपचारी के साथ मिलकर अलमारी से गहने व नगद रुपए चुरा लिए तथा दोनो ने उक्त मकान से नौकरी छोड़ दी। अपचारी बालक एवं आरोपी सूरज से चोरी गया माल सोने व हीरे जड़ित आभूषण कीमती लगभग 20 लाख रुपए बरामद किए गए। आरोपी सूरज को न्यायालय पेश किया गया, जिसका पुलिस रिमांड लिया गया है जिसमें अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
कार्य को करने मे थाना प्रभारी दिनेश वर्मा सा.उ.नि. राकेश चौहान आरक्षक 3774 शशांक चौधरी आरक्षक 3779 पंकज मीणा आरक्षक 3326 देवेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।