बड़वानीमुख्य खबरे

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत 2 लाख 73 हजार से अधिक हितग्राहियों को किया गया हितलाभों का वितरण

बड़वानी
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत बड़वानी जिले में 293627 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से 273320 आवेदन 37 योजनाओं के तहत स्वीकृत किये गये। इतनी बड़ी संख्या में आवेदनों का निरारकण करना इस अभियान की सफलता को इंगित करता है। आज मुख्यमंत्री जी के खरगोन में आयोजित संभाग स्तरीय कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया जा रहा है। अभियान की शुरूआत से लेकर अभी तक बड़वानी जिला प्रदेश के टाप 5 जिलों में शामिल रहा है और जाति प्रमाण पत्र बनाने की योजना में जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने उक्त बाते बुधवार को शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के हितलाभ वितरण कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कही। इस दौरान विशाल एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में आयोजित कार्यक्रम के लाईव प्रसारण को भी देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, पार्षद श्री मिथुन यादव, श्री सचिन चौहान, श्री शंकर बिलवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री कमलनयन इंगले, गणमान्यजन श्री सुभाष जोशी, श्री राजा परिहार सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण एवं हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण संबंधित ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों से किया गया है।
इन योजनाओं के तहत लाभान्वित हुए हितग्राही
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 97596 हितग्राही, जाति प्रमाण के तहत 58715 हितग्राही, पात्रता पर्ची बनाने में 40709 हितग्राही, नक्शा शुद्धिकरण में 31663 हितग्राही, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 6671 हितग्राही, वृद्धावस्था पेंशन से 6696 हितग्राही, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 7850 हितग्राही, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से 3103 हितग्राही, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 3773 हितग्राही, पशुपालन विभाग के किसान क्रेडिट कार्ड योजना से 1894 हितग्राही, नामांतरण प्रकरणों के तहत 2374 का निराकरण, राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना से 2032 हितग्राही, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से 1843 हितग्राही, सहकारिता विभाग के किसान क्रेडिट कार्ड योजना से 1748 हितग्राही, निर्माण श्रमिको का पंजीयन से 303 हितग्राही, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से 1199 हितग्राही, अटल पेंशन योजना से 960 हितग्राही, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से 230 हितग्राही, लाड़ली लक्ष्मी योजना से 716 हितग्राही, निःशक्त पेंशन योजना से 554 हितग्राही, पीएम स्वनिधि से 515 हितग्राही, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से 58 हितग्राही, मछुआ क्रेडिट कार्ड योनजा से 536 हितग्राही, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से 416 हितग्राही, कमर्शियल बैंकों के क्रेडिट कार्ड से 439 हितग्राही, बंटवारा प्रकरणों के तहत 328 प्रकरणों का निराकरण, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना से 128 हितग्राही, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना से 78 हितग्राही, सीमांकन प्रकरणों का निराकरण में 51 प्रकरणों का निराकरण, छः वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांजन सहायता अनुदान योजना से 39 हितग्राही, मुख्मयंत्री कल्याणी विवाह योजना से 36 हितग्राही, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना से 29 हितग्राही, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण से 15 हितग्राही, दिव्यांग छात्रवृत्ति से 2 हितग्राही, निःशक्त विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा में दी जाने वाली फीस एवं भत्तों से 8 हितग्राही, मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना से 8 हितग्राही तथा निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 5 हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!