किड्स कार्निवाल 25 को, क्रिसमस सहित अनेक आकर्षण
इंदौर, । वन्यास डांस प्लेनेट के तत्वावधान में 25 दिसम्बर को ओमिनी रेसीडेंसी में किड्स कार्निवाल का रंगारंग आयोजन होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुछ बच्चे क्रिसमस कार्निवाल के लिए डांस की तैयारियां कर रहे हैं तो कुछ बच्चे अपनी चित्रकारी और अन्य हुनर के माध्यम से सपनों को उकेरने की कोशिश में जुटे हैं। सभी बच्चे लाल टोपी, हाथ में कैंडी स्टिक एवं क्रिसमल बेल लेकर सांताक्लाज की राह देख रहे हैं।
आयोजक निकिता अग्रवाल एवं निधि अग्रवाल ने बताया कि कार्निवाल में बच्चों के लिए डांस, पेंटिंग, फैंसी ड्रेस, रूबिक क्यूब जैसी स्पर्धाएं तो होंगी ही, सरप्राइज टेलेंट हंट भी होगा। इनमें 2 से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चे भाग ले सकते हैं। कार्निवाल में बच्चों के मम्मी-पापा के लिए भी अनेक आकर्षण रहेंगे। बच्चों के लिए इस कार्निवाल को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। यहां कई लाइफ स्टाइल स्टाल्स भी लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही इंदौर के प्रख्यात जायके के लिए लज्जतदार फूड स्टाल्स भी रखे गए हैं।