खरगोन। खले में खेती के नाम पर खाद लेते व्यक्ति को एसडीएम ने पकड़ा

खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट।
जिले में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 8 हजार मेट्रिक टन से अधिक खाद का उठाव हुआ है। वही अभी भी यहां खाद का पर्याप्त स्टॉक है। लेकिन खरगोन शहर के उमरखली रोड स्थित खाद वितरण केंद्र पर लगातार किसानों की आवक हो रही है। इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशों पर राजस्व और कृषि विभाग निगरानी कर रहा है। मंगलवार को इस केंद्र पर एसडीएम श्री ओमनारायण सिंह ने खले में खेती के नाम पर खाद लेते पकड़ा है। खरगोन नगर के उमरखली रोड स्थित खाद वितरण केंद्र पर लगातार किसानों की आवक को देखते हुए खरगोन एसडीएम श्री ओमनारायण सिंह और कृषि विभाग द्वारा जांच की। एसडीएम श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को उमरखली केंद्र पर ठिबगांव के चम्पालाल दयाराम अपनी पावती के अलावा एक अन्य की पावती के साथ वृद्ध पत्नी को दो पावती के साथ बैठा रखा था। जिसमें एक पावती खले की भूमि की पायी गई। जबकि चम्पालाल स्वयं स्वस्थ्य होकर पत्नी को लाइन में लगाकर वे भी वही मौजूद रहे। एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि खले की भूमि पर खाद देना मान्य नहीं है। इसी तरह नई और पुरानी पावती के साथ भी कई किसान पकड़ में आये है। इसके अलावा उमरखली केंद्र पर ही पेनपुर गोगांवा के किसान त्रिलोकचंद जोगिलाल द्वारा उमरखली की एक महिला को तीन पावती देकर टोकन के लिए लाइन में लगाया गया। जांच में पाया गया कि त्रिलोकचंद द्वारा स्वयं के अलावा दो अन्य पावती बाबूलाल और संतोष पर 29 नवम्बर को 25 बोरी यूरिया ले चुका है।