खरगोनमालवा-निमाड़

खरगोन पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करते 02 आरोपी गिरफतार सफेद व लाल मसाला शराब की कुल 21 पेटी जब्त

खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट।
पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिह द्वारा शासन स्तर पर चलाये जा रहे विशेष अभियान और अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले एवं परिवहन करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। निर्देशों के पालन मंे अति पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में थाना करही में पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। गत दिवस सोमवार को थाना करही पर सूचना प्राप्त हुई कि सोमाखेडी करही रोड पर ग्राम होदडिया तरफ से दो व्यक्ति कारो मे अवैध शराब करही तरफ लेकर आ रहे है जिनके कार क्रमांक एमपी 09 सीयू 6903 एवं एमपी 09 डब्ल्यूजे 3341 है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया। थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार दोनों कारें आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर होदडिया रोड प्लास्टीक फैक्ट्री गेट के पास पुलिया पर रोका गया। पुलिस टीम द्वारा रोकी गई दोनों कारों की डिक्कीयों की तलाशी लेते कुल 21 पेटी सफेद व लाल मसाला शराब मश्रुका किमती 70,250 एवं दो कार कीमत लगभग 07 लाख को विधिवत जप्त कर थाना करही में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
खरगोन पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करते धरमचंद पिता भवानीराम मालवीय जाति कलाल उम्र 52 वर्ष निवासी करही और राजेश पिता बाबुलाल मालवीय जाति कलाल उम्र 49 वर्ष निवासी वर्धमान कालोनी करही को गिरफ्तार किया है।
कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्री विनोद दीक्षित व थाना प्रभारी करही के नेतृत्व मे सउनि मांगीलाल कनासे, सउनि संजीव पाटील, सउनि मोहन गायकवाड़, प्रआर. 492 रकमसिंह चौहान, प्रआर. 400 रविन्द्र पटेल, आर. 821 अभिषेक, आर. 287 अमित, आर. 789 रवि व अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय योगदान रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!