प्रतिभा किरण योजना में प्रति वर्ष मिलती है पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि, देखे कौन है पात्र

बड़वानी
शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के प्राचार्य डॉ. एन एल गुप्ता के मार्गदर्शन में संचालित किये जा रहे स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा आज छात्राओं को उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित की जा रही प्रतिभा किरण योजना के बारे में जानकारी दी ताकि पात्र छात्राएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया एवं वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि यह सरकार द्वारा शहरी छात्राओं के लिए चलाई जा रही प्रोत्साहन योजना है। इसके अंतर्गत निर्धारित पात्रता शर्तें पूरी करने वाली छात्राओं को दस माह के लिए पांच सौ रुपये प्रतिमाह और इस तरह से कुल पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होती है।
ये हैं पात्रता
कॅरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए यह आवश्यक है कि छात्रा शहरी क्षेत्र की निवासी हो तथा उसने शहर के ही विद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। वह गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली हो। उसने किसी शासकीय या अशासकीय महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षा में एडमिशन लिया हो। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय की छात्रवृत्ति शाखा में श्री संदीप कुरील एवं श्री सोहले खान से तथा कॅरियर सेल में संपर्क किया जा सकता है। सहयोग सुरेश कनेश, सुनील मेहरा, कन्हैया फूलमाली, सुभाष चौहान, खुशी अग्रवाल ने किया।