खरगोनमालवा-निमाड़मुख्य खबरे

खरगोन में सीएम देंगे करोडों की सौगात, 684.54 करोड़ रुपये के 207 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन

खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कल जनसेवा अभियान के संभागस्तरीय कार्यक्रम में खरगोन के नवग्रह मेला मैदान पर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री चौहान यहां 684.54 करोड़ रुपये के कुल 207 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसमें 400.27 करोड़ के लोकार्पण और 284.27 करोड़ रुपये भूमिपूजन के विकास कार्य शामिल है। साथ ही जनसेवा अभियान के तहत 38 विभिन्न योजनाओं में पात्र पाए गए इंदौर सम्भाग के कुल 15 लाख 33 हजार 914 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे। मुख़्यमंत्री श्री चौहान बुधवार को दोपहर 12.55 बजे बरुड रोड स्थित एयर स्ट्रिप पर उतरेंगे। इसके बाद वे नवग्रह मैदान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 3 बजे उज्जैन के लिए रवाना होंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों के लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। यहां उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, प्रवेश, हितग्राहियों व मीडिया तथा जनप्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था, प्रदर्शनी आदि के सम्बंध में कार्यक्रम की नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा को निर्देशित किया है। विभागों के वाहनों की पार्किंग मंच के दूसरी ओर होगी। इसके अलावा विभिन्न जिलों से आने वाले वाहनों को मंच के सामने सुखपुरी की ओर लगाया जाएगा। मंच स्थल के पास ही मुख्य विभागों की प्रदर्शनी आयोजित की गई है ।

इन विभागों के कार्यों का होगा लोकार्पण और भूमिपूजन
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चौहान द्वारा कई विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। लोकार्पित होने वाले कार्याे में मप्र सड़क विकास निगम की 19777 लाख रुपये से तैयार 3 सड़के, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 8119.55 लाख की 69 नल-जल योजनाओं, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की 4 सड़कें जिनकी कुल लागत 4844.53 लाख रुपये है। इनके अलावा जनजाति कार्य विभाग के 2908, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के 1669.67 लाख, नगर पालिका परिषद खरगोन के 24 कार्य 1126.68 लाख, कौशल विकास विभाग 995.27, उच्च शिक्षा विभाग 385.72 लाख और लोक शिक्षण विभाग 200 लाख रुपये की लागत से तैयार हुए कार्य शामिल है।

इसी तरह भूमिपूजन होने वाले कार्यक्रमो में मप्र पश्चिम क्षेत्र के 2967.50 लाख रुपये, जनजाति कार्य विभाग के 3991.25 लाख, कौशल विकास 1145.25 लाख, जल संसाधन विभाग 5614.80, लोक निर्माण विभाग 2771.31, नगर पालिका परिषद खरगोन 791.76 लाख, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के 184.71 लाख और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 10960.39 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 64 नलजल योजनाओं का भूमिपूजन किया जाएगा।

तैयारियों के लिए कमिश्नर ने की वीसी
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत होने वाले संभागस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर इंदौर संभाग कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने सभी जिला कलेक्टर्स व एसपी के साथ वीसी के माध्यम से जानकारी ली। इस कार्यक्रम में सम्भाग के सभी जिलों के हितग्राहियों को भी सांकेतिक रूप से लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए कमिश्नर डॉ. शर्मा ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को खरगोन में लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को भेजने और जिन्हें मंच से मुख्यमंत्री चौहान द्वारा लाभ वितरण होना है। साथ ही सभी 7 जिलों में इस कार्यक्रम का वेबकास्टिंग के माध्यम से प्रसारित भी किया जाएगा। इसके लिए नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में प्रसारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!