बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; पेसा एक्ट की जानकारी ग्रामीणों को देने के लिए अधिकारी जायेंगे ग्रामो में

बड़वानी
बड़वानी जिला जनजातीय बाहुल्य जिला होने से जिले के सातों विकासखण्डों में पेसा एक्ट लागू हो गया है। इस एक्ट की जनजातीय भाईयों को देने के लिए 10 से 17 दिसम्बर तक चरणबद्ध तरीके से अधिकारी ग्रामो में पहुंचकर ग्रामीणों को पेसा एक्ट के प्रावधानो, नियमों, समितियो, ग्राम सभा निधि के खाते का संचालन सहित एक्ट के बारे में जागरूक करेगी।
14 दिसम्बर को जिले की इन ग्रामों में होगा ग्राम सभाओ का आयोजन
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार 14 दिसमबर को विकासखण्ड बड़वानी के जागरवा, जामदाबैडी पुर्नवास स्थल, सेगावा पुर्नवास स्थल बोरलाय द्वितीय, बावनगजा, धमोडी, बोरचापडा, अजन्यापानी,पेन्ड्रा, पुर्नवास स्थल खेडी में, विकासखण्ड पाटी के ग्राम मतरकुण्ड, सागमाल, रामगढ, भानीजकुण्ड, किराडी, डोगल्यापानी, डोमरियाखोदरा, कदवाल्या, नलती, रूनकईपिठा, कन्ड्रावन, बेडीफरतला, मेडकीमाल, करी में, विकासखण्ड सेंधवा के ग्राम देवली, उमरियापानी, कालीकुण्डी, अडनदी, कामोद ध में, विकासखण्ड निवाली के ग्राम भैसदड, फुलज्वारी, घोडल्यावन, नानीझरी, जामन्याएबी, वरल्यापानी, खेडी, बुधगाव, खडक्या, वासवी में, विकासखण्ड राजपुर के ग्राम गोलपुरा, उंची, लाछी, मण्डवाडी, लहडगाव, भुलगाव, खडकल, खडक्यामहु, भीलखेडा, रेलवाखुर्द, रानीपुरा निलकण्ड में , विकासखण्ड पानसेमल के ग्राम अम्बापडावा, वासल्यापानी, जामन्यापानी, चिचल्या, चुनाभटटी, बबुलताड, जैतपुरा, पिपलौद, बलखड, पिपल्यापानी, ललवान्या, भडभडा, मालकातर, टेमली में ग्रामसभा का आयोजन किया जायेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!