बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बैंक से नही मिली सब्सीडी की राशि

बड़वानी से रमन बोरखडे की रिपोर्ट।
मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने 54 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये।
जनसुनवाई में बड़वानी निवासी श्री संतोष पिचोले ने आवेदन देकर बताया कि उन्होने स्टेट बैंक आफ इण्डिया एमजी रोड़ शाखा बड़वानी से 22.44 लाख रुपये का आवास ऋण लिया है। वे प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत सब्सीडी हेतु पात्र है और उनका आईडी भी जनरेट हो गया हैं परन्तु बैंक द्वारा उनके खाते में सब्सीडी की राशि जमा नही की जा रही है। बैंक से संपर्क करने पर कहा जाता है कि आपकी राशि किसी दूसरे के खाते में चली गई है। ऐसा कहते हुए 1 वर्ष 11 माह का समय बीत चुका है परन्तु उन्हे आज तक सब्सीडी की राशि प्राप्त नही हुई है। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने एलडीएम को प्रकरण में जांचकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
एक वर्ष से नही मिल रही वृद्धावस्था पेंशन
जनसुनवाई में ग्राम कसरावद निवासी श्री भावसिंग वास्कले ने आवेदन देकर बताया कि उन्हे पूर्व में वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी, परन्तु माह जनवरी 2022 से उन्हे पेंशन मिलना बंद हो गई है। अतः उन्हे माह जनवरी 2022 से पेंशन दिलवाई जाये साथ ही नियमित पेंशन प्रारंभ करवाई जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने आवेदन को जनपद पंचायत बड़वानी के सीईओ को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

शराब बंदी के लिए ग्राम सिनगुन व खेतिया की महिलाओं ने लगाई गुहार
जनसुनवाई में ग्राम सिनगुन एवं खेतिया की महिलाओं ने ग्राम में बिक रही कच्ची शराब के विक्रय को बंद करने की गुहार कलेक्टर के समक्ष लगाई हैं। इस दौरान उन्होने बताया कि ग्राम में युवा वर्ग भी इसके आदि होते जा रहे है। साथ ही उनके ग्राम में शराब बिकने से आस-पास के लोग भी शराब पीने आते है। शराब पीने के बाद लड़ाई-झगड़ा भी करते है। अतः ग्रामों में बिक रही कच्ची शराब की बिक्री को बंद कराया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने आबकारी विभाग को आवेदन भेजकर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का निराकरण करते हुए कलेक्टर श्री वर्मा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!