बड़वानी; किसी भी कार्य को करने की इच्छाशक्ति होना चाहिए, कार्य अपने आप पूर्ण हो जाता है-कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा

बड़वानी से रमन बोरखडे की रिपोर्ट।
जीवन में कोई भी कार्य असंभव नही होता है। अगर हमारे अंदर किसी भी कार्य को करने की इच्छाशक्ति है तो शुरूआत में परेशानियां जरूर आती है, पर आगे हमे सफलता मिलती है और कार्य पूर्ण होता चला जाता है। किसी भी कार्य के पूर्ण होने पर हमे कुछ मिले ना मिले पर अनुभव जरूर मिलेगा। जीवन में आये हो तो ऐसा कुछ कर जाये जिससे कि लोग हमारे जाने के बाद भी हमे याद करे।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने उक्त बाते शुक्रवार को ग्राम पिपलाज के योगेश्वर नर्सिंग शिक्षा महाविद्यालय मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि हम जैसा सोचते है वैसा ही हमे महसूस होने लगता है। हम सकारात्मक सोचंेगे तो सकारात्मक ऊर्जा हमारे अंदर आयेगी और नकारात्मक सोंचेंगे तो नकारात्मक ऊर्जा हमारे अंदर आयेगी। जो भी है सबकुछ हमारी सोच पर निर्भर करता है। माता-पिता बच्चों को बड़ी मेहनत एवं उम्मीद करके पढ़ाते है, पर आज के समय में बच्चे माता-पिता की चिंता नही करते, मोबाईल चलाने के लिए बच्चों के पास घंटो है परन्तु माता पिता के पास बैठने के लिए समय नही है। जो गुगल में नही मिलेगा वो माता-पिता के पास मिलेगा वह है जीवन का अनुभव।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री वर्मा ने यह भी कहा कि आज के समय में विद्यार्थी सिर्फ शासकीय नौकरी पाने के लिए शिक्षा ग्रहण करते है हर कोई सोचता है कि उसे शासकीय नौकरी मिल जाये। पर यह हर किसी के लिए संभव नही है। अतः पढ़ाई नौकरी के लिए नही करे, बल्कि मालिक बनने के लिए करे। विद्यार्थी महाविद्यालय में पढ़ाई के दौरान सिखाये गये हुनर को अपने जीवन में उतारे, खुद का स्टार्टअप प्रारंभ करे। किसी भी स्थान को जीवन में प्राप्त करने के लिए उसी को पकड़कर ना बैठे बल्कि सीखकर आगे भी बढ़े।
युवा नशे की लत से रखे खुद को दूर
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में युवाओं पर नकारात्मक चीजे एवं बाते जल्दी असर करती है। और नशा उन्ही में से एक है। पहले तो नशा अच्छा लगता है, पर धीरे-धीरे यह अंदर से मनुष्य को, उसके परिवार की खुशी को खत्म कर देता है, इसलिए कहते है कि नशा, नाश की जड़ है। अतः युवा आज के समय में होने वाले सभी प्रकार के नशे की लत से खुद को दूर रखे और उनके साथ का कोई व्यक्ति नशा करता है तो उसे भी नशे की लत छोड़ने हेतु प्रेरित करे। नशे में जीवन नही है, सड़क दुर्घटनाओं में नशा भी कही न कही जिम्मेदार है।
यातायात थाना प्रभारी ने सड़क सुरक्षा के नियमो की जानकारी
कार्यक्रम उपस्थित यातायात थाना प्रभारी श्री नाथूसिंह रंधा ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि तेज गति से वाहन न चलाये, गति अवरोध एवं डिवाईडर होने पर धीमी गति से वाहन चलाये। साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करे। शराब पीकर एवं बिना लायसेंस के वाहन न चलाये । उन्होने बताया कि इन्ही छोटी-छोटी बातों का पालन करके हम सड़क दुर्घटनों से बच सकते है।
दिलवाई गई शपथ
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने उपस्थित अधिकारियो, महाविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई। इस दौरान उन्होने कहा कि सिर्फ शपथ न ले अन्यथा उसका पालन भी अनिवार्य रूप से करे।
यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेश रघुवंशी, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री अजय गुप्ता, नगर पालिका बड़वानी सीएमओ श्री केएस डोडवे, योगेश्वर महाविद्यालय संचालक श्री राकेशसिंह गौतम, श्री आयुष पाटीदार, नानूराम लोधा, मोना जेमन सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।