सेंधवा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उमेश लश्या सोलंकी रहे द्वितीय सुरभि शर्मा तृतीय

सेंधवा।
खेल एवम् कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में नेहरू स्मृति हायर सेकेंडरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेंधवा के 2 खिलाड़ियों ने जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए गोला फेंक इवेंट में बालक- बालिका वर्ग में द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेलकूद विभाग के हिमांशु मालाकार ने बताया कि प्रतियोगिता में गोला फेंक में उमेश लश्या सोलंकी ने 12.20 मीटर गोला फेंक कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में सुरभि श्याम शर्मा ने गोला फेंक में 5.40 मीटर गोला फेंक कर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन मॉडल स्कूल बडवानी के खेल मैदान में हुआ, जिसमे बडवानी जिले के 7 विकासखंडों के 700 से अधिक चयनित खिलाड़ियों ने कई खेलों में अपनी सहभागिता दिखाई। इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष बी एल जैन ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया वह बधाई के पात्र है। टीम के प्रशिक्षक व खिलाड़ियों की मेहनत से क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। खेल जीवन का अभिन्न अंग है,इसलिए संस्था निरंतर शिक्षा के साथ-साथ खेल एवम् अन्य क्षेत्र की गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान देती है, जिसके फल स्वरूप छात्र-छात्राएं प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उप प्राचार्य राहुल मंडलोई ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके माता-पिता का नाम रोशन करने एवम् खेल क्षेत्र में ऊंचाइयों को छूने की कामना की। इस उपलब्धी पर पूर्व अध्यक्ष-पीरचंद मित्तल, दिलीप कानूनगो, रविन्द्रसिंह मंडलोई, शैलेष कुमार जोशी, गोविंद मंगल, दीपक लालका एवं समस्त स्टॉफ द्वारा विद्यार्थियों को बधाई दी गई।