सेंधवा; यातायात जागरूकता अभियान के तहत सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 12 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव।
पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में आए दिन बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को देखते हुए यातायात अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों को वाहन चेकिंग कर बिना हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तेज गति से वाहन चलाने वालों व अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में 8 दिसंबर गुरूवार को थाना सेंधवा ग्रामीण द्वारा यातायात अभियान के तहत 12 वाहन चालकों के विरूध्द चालानी कार्यवाही कर 3500 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया पुलिस द्वारा प्रतिदिन वाहन चेकिंग की कार्यवाही की जा कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जावेगी। उक्त कार्रवाई में कार्यवाहक निरीक्षक अनोख सिंह सिंधिया थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण, सहायक उप निरीक्षक माधव पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा है।