देश-विदेश
छात्र सौरभ का विभागीय राज्य प्रतियोगिता में चयन

बड़वानी 07 दिसम्बर 2022/जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ द्वारा 06 दिसम्बर को 19 वर्ष संभाग स्तरीय लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पेटलावद में किया गया । उक्त स्पर्धा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरलाय के छात्र सौरभ पिता मुकेश ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर विभागीय राज्य स्पर्धा में अपना स्थान बनाया । छात्र की इस उपलब्धि पर श्रीमान सहायक आयुक्त श्री निलेश रघुवंशी , जिला खेल अधिकारी मुकेश मालवीय, प्राचार्य वंदना जोशी, व्यायाम शिक्षक संजय पारगीर एवं स्टाफ ने छात्र की इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।