बड़वानी

युवा प्रतिभा को मंच प्रदान करना नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय का उद्देश्य

बड़वानी 07 दिसंबर 2022/जनभागीदारी की भावना के साथ नेहरू युवा केंद्र, बड़वानी , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा इस वर्ष सघन स्वयंसेवी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान करके उन्हे अपनी प्रतिभा एवं क्षमता के आधार पर नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करना। इस सदस्यता अभियान के दौरान नेहरू युवा केंद्र से जुडने के लिए स्वयंसेवी की उम्र 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वह स्वयंसेवक जो किसी युवा मण्डल के सदस्य नहीं हैं वो अपने वर्तमान स्थान से पंजीकरण कर सकते हैं । बशर्ते स्वयंसेवक किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियो मे शामिल/अभियुक्त न हों। इसी कड़ी मे नेहरू युवा केंद्र बड़वानी के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी दिनेश मोर, शर्मिला सस्ते, सागर अवासे, मुकेश एवं गीत निंगवाल ने राजकीय माध्यमिक (छात्र) विद्यालय ब्लॉक राजपुर, ब्लॉक ब्लॉक पनसेमल , ब्लॉक सेंधवा एवं ब्लॉक निवाली में सघन स्वयंसेवी सदस्यता अभियान चलाया। विद्यालय के प्रधानाचार्यों के द्वारा भी युवाओं को सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया । इस अभियान के तहत जुड़ने वाले युवाओं को एक भारत श्रेष्ठ भारत ,राष्ट्रीय एकता शिविर ,राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर भाषण प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आदि में उनके हुनर को मंच प्रदान किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!