350 दिवंगतों की अस्थियों का अहिल्या उद्यान पर पूजन

इंदौर, । ज्ञात-अज्ञात दिवंगतों की अस्थियों को देश की पवित्र नदियों में प्रवाहित करने वाली संस्था श्रद्धा सुमन सेवा समिति द्वारा आज सुबह राजबाड़ा स्थित अहिल्या उद्यान पर 350 दिवंगतों की अस्थि कलश का गायत्री पद्धति से गजासीन शनि मंदिर के महामंडलेश्वर दादू महाराज, म.प्र. ज्योतिष एवं अध्यात्म परिषद के अध्यक्ष पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक एवं विश्व ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष पं. योगेन्द्र महंत के आतिथ्य में पूजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, संयोजक हरि अग्रवाल एवं राजेन्द्र गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर अस्थि कलश का पूजन कर अहिल्या उद्यान के आसपास कलशयात्रा भी निकाली गई। पूजन में विभिन्न संगठनों कीओर से डॉ. चेतन सेठिया, विनय जैन, हनुमान प्रसाद सारड़ीवाल, सी.ए. सीताराम सोनी, जगमोहन वर्मा, महेन्द्र विजयवर्गीय, शंकरलाल वर्मा, हरीश नागौरी, मुरलीधर धामानी, आशीष जैन, भगवती प्रसाद कुमावत, सत्यनारायण सलवाड़िया, अनिल संगोली, दिलीप चावला, हरीश नागौरी, पुष्पा यादव, चंदा तिवारी, सीमा सेन, विजिया मिश्रा, रजनी वर्मा, मंजुला सोनी, ज्योति शर्मा, मनोरमा, कविता नागोरी आदि ने पुष्पांजलि समर्पित की। अस्थि कलश यात्रा के बाद समिति के पदाधिकारी ओंकारेश्वर के लिए प्रस्थित हुए, जहां पवित्र नर्मदा नदी में विधि-विधान के साथ अस्थियां समर्पित की गई। समिति द्वारा वर्ष 1999 से लेकर अब तक करीब 20 हजार अस्थियां देश की पवित्र नदियों में समर्पित की जा चुकी हैं। राजबाड़ा पर पंचकुइया राम मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मणदास महाराज के देवलोकगमन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी वक्ताओं ने महामंडलेश्वर से जुड़े प्रेक संस्मरण सुनाए और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।