इंदौर; नशे का इंजेक्शन लगाकर सोए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, पुलिस जुटी जांच में

इंदौर
इंदौर में नशे का इंजेक्शन लेने के बाद एक युवक रात में सोया तो फिर उठा ही नहीं। वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह गुजरात ओर बैंगलुरु में नौकरी कर चुका था। नशा ज्यादा करने के चलते कुछ माह से इंदौर में आकर रह रहा था। रात में वह परिवार से झगड़ा करने के बाद घर छोड़कर चला आया था। जिसके बाद वह द्वारकापुरी इलाके में एक युवक के घर पर रूका हुआ था। पूरे ही मामले में द्वारकापुरी पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
पूरा मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बता दे युवक का नाम सार्थक जायसवाल है और वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और गुजरात की किसी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करता था, लेकिन पिछले दिनों से वह इंदौर अपने परिजनों के पास आया था। वह नशा करने का आदी था और नशा करने की बात को लेकर उसका उसके परिजनों से विवाद हुआ भी हुआ था। जिसके कारण वह घर को छोड़कर अपने एक मित्र सुभाश लोट के पास रह रहा था। बुधवार सुबह जब सार्थक उठा नहीं तो उसके साथ में रहने वाले मित्र ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सार्थक मृत मिला। पुलिस का कहना है कि पूरे ही मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही यह बताया जा रहा है कि युवक सार्थक नशा करने का आदी था। संभवत देर रात उसने अलग अलग तरह का नशे का सेवन किया जो ओवरडोज में तब्दील हो गया और उसी के कारण संभवत उसकी मौत हो गई होगी। फिलहाल मौत का कारण पोस्टमार्डम रिपोर्ट से साफ हो सकेगा।