
इंदौर ।शासकीय माध्यमिक विद्यालय अरंडिया में आपकी मुस्कान जनजागृति समिति द्वारा नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट टॉयकैथोन “लर्न विद फन बाल मेला ” का आयोजन किया गया ।इसमें कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र- छात्राओं ने सहभागिता की। समिति की सचिव शालिनी रमानी मैडम ने बच्चों को विभिन्न आकर्षक “प्ले विद लर्न “के गेम खिलवाए। यातायात जागरूकता बढ़ाने के लिए संकेतक और यातायात नियमों की जानकारी बच्चों को प्रदान की गई। संस्था द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित “ट्रैफिक संकेतक पेन” यातायात नियमों के प्रति जन जागरुकता बढ़ाने हेतु बच्चों और शिक्षकों को वितरित किये गए। मेले में बच्चे गेम खेलकर ,गीत गाकर बहुत ही आनंदित हुए । श्रीमती सोनिका कैथवास मैडम ने भी बच्चों को उनकी कक्षा के अनुरूप शैक्षिक खेल- खिलवाये।बाल मेला बहुत ही आकर्षक व बच्चों को आनंदित करने वाला रहा। संस्था प्रभारी श्रीमती अरुणा सिंह ने विभिन्न खेलों में सहभागिता करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किये।कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सिंह ठाकुर ने किया,तथा आभार श्रीमती ललिता साहनी ने माना।इस अवसर पर श्री वाहिद कुरैशी, मीना अग्रवाल,योगिता कुमावत विशेष रूप से उपस्थित थे।