बड़वानी; कलेक्टर ने किया 3 बीएलओ को निलंबित

बड़वानी
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाने तथा नाम हटाने तथा दर्ज प्रविष्टियों में संशोधन किये जाने के कार्य में लापरवाही बरतने तथा 30 नवंबर तक दिये गये निर्देशों के उपरांत भी नाम जोड़ने, हटाने एवं दर्ज प्रविष्टि में संशोधन संबंधी आवेदन प्राप्त नही करने वाले विधानसभा राजपुर के 3 बीलएओ को निलंबित कर दिया है। वही दो बीएलओ को सेवा समाप्ति हेतु सूचना पत्र जारी किया गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा राजपुर के मतदान केन्द्र 274 टाकली के बीएलओ तथा पंचायत सचिव श्री जगदीश धारसे, मतदान केन्द्र क्रमांक 276 के बीलएओ तथा पंचायत सचिव श्री मयाराम बड़ोले तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 66 नलवाय के बीएलओ तथा प्राथमिक शिक्षक सुश्री लक्ष्मी बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वही मतदान केन्द्र क्रमांक 42 मोहीपुरा के बीएलओ एवं रोजगार सहायक श्री अखिलेशसिंह तोमर तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 81 बड़गावं के बीएलओ तथा रोजगार सहायक श्री राजेश यादव को सेवा समाप्ति के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है।