मोक्ष के मार्ग पर एक कदम समाज सेविका खरखडिय़ा ने परिजन बन किया अंतिम संस्कार

इन्दौर। कहते हैं जिसका कोई नहीं उसका ऊपर वाला होता है। उसी धर्म को निभाते हुए भाग्यश्री खडख़डिय़ा ने उस महिला महिला का अंतिम संस्कार किया जिसका परिवार होकर भी कोई नहीं था।
इन्दौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक महिला की निर्मम हत्या एक नाबालिक ने पत्थर मारकर कर दी थी। हत्या के 3 दिन बाद भी परिजन उसके शव को लेने के लिए तैयार नहीं थे। तब महिला का अंतिम संस्कार भाग्यश्री खडख़डिय़ा समाज सेविका ने स्वयं अपने हाथों से पूरे विधि विधान से किया।
मामला था रावजी बाजार थाना क्षेत्र का जहां महिला की सनसनीखेज हत्या की गई थी। परिजनों द्वारा महिला की शिनाख्त करने के बावजूद भी उसका शव लेने को तैयार नहीं थे। यह बात भाग्यश्री खडख़डिय़ा समाज सेविका को जब पता लगी तो उन्होंन जूनी इंदौर मुक्तिधाम पर महिला का अंतिम संस्कार रावजी बाजार थाना के सब इंस्पेक्टर आनंद वसुनिया एवं पं. श्याम शर्मा की उपस्थिति में पूरे विधि विधान से किया गया। भाग्यश्री ने परिजन बनकर महिला को सत सम्मान अंतिम संस्कार करके मोक्ष के मार्ग पर एक कदम बढ़ाने की कोशिश की।
जानकारी समाजसेवी मदन परमालिया ने दी।