बड़वानी ; कलेक्टर ने किया 4 बीएलओ को निलंबित

बड़वानी
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाने तथा नाम हटाने तथा दर्ज प्रविष्टियों में संशोधन किये जाने के कार्य में लापरवाही बरतने तथा 23 एवं 24 नवंबर को आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशों के उपरांत भी नाम जोड़ने, हटाने एवं दर्ज प्रविष्टि में संशोधन संबंधी आवेदन प्राप्त नही करने वाले 4 बीलएओ को निलंबित कर दिया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार उच्च श्रेणी शिक्षक बलवाडी एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 237 बलवाड़ी के बीएलओ श्री मेहमूद सामरे, सहायक अध्यापक डोकल्यापानी एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 256 डोकल्यापानी के बीएलओ श्री शोभाराम यादव, सहायक शिक्षक मेहता फल्या भामपुरा एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 158 जुलवान्या के बीएलओ श्री रामलाल बडोले एवं सहायक अध्यापक झिरीजामली एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 111 झिरीजामली के बीएलओ श्री गोपाल जाधव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।