सेंधवा; मुख्यमंत्री के ग्राम चाचरिया में प्रस्तावित दौरे के मददेनजर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

सेंधवा। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने मंगलवार को ग्राम चाचरिया पहुंचकर मुख्यमंत्री जी के 01 दिसम्बर के प्रस्तावित दौरे के मददेनजर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री जी के सभा स्थल तक पहुंचने वाले प्रवेश मार्ग, मंच निर्माण, हेलीपैड स्थल, विभिन्न स्थानों पर बनने वाले पार्किंग स्थल, सभा स्थल, सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच, भगवान बिरसा मुण्डा प्रतिमा स्थल का निरीक्षण कर संबंधित विभागो के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में आने में जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए पार्किंग स्थल व्यवस्थित हो। वरला रोड, बिस्टान रोड एवं सेंधवा से चाचारिया आने वाली सड़क पर विभिन्न पार्किंग स्थल बनाए जाये। साथ ही सूचना फलक भी लगाया जाए जिससे पता रहे कि पार्किंग स्थल कहां पर है । टू व्हीलर, फोर व्हीलर, जनप्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारियों के वाहनों लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था बनाई जाये।
इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, पूर्व मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम सोनी, जनपद पंचायत सेंधवा सीईओ श्री राजेन्द्र दीक्षित, पीडब्ल्यूडी के ईई श्री केएल प्रजापति, क्षेत्र के गणमान्यजन डॉ. रेलास सेनानी, श्री एसवीरा स्वामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।