सेंधवा। आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था चाचरियापाटी के प्रबंधक व 3 कर्मियो को किया निलम्बित

सेंधवा।
सहायक आयुक्त सहकारिता श्री सुरेख सावले ने वित्तीय अनियमितता करने पर आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित चाचरियापाटी के प्रबंधक गुमानसिंह बर्डे, सहायक विक्रेेता डोगरसिंग, मनीष सैनानी एवं छोटूसिंग डोडवे को प्राथमिक कृषि साख कर्मचारी सेवा नियम ( नियोजन, निलम्बन, कार्यस्थिति) 20213 के अध्याय 7 नियम क्रमांक 30 के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर इनका मुख्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित खरगोन की शाखा चाचरियापाटी नियत किया गया है।
सहायक आयुक्त सहकारिता श्री सुरेश सावले से प्राप्त जानकारी अनुसार 15 सितम्बर 2022 को आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था चाचरियापाटी के सदस्यो द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि राष्ट्रीय फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीब वर्ष 2015-16 की क्षतिपूर्ण की राशि सदस्यो के खातो में जमा नहीं की गई है। शिकायत की जांच हेतु दल का गठन कर जांच करवाई गई । जांच दल ने अपने प्रतिवेदन में यह उल्लेखित किया कि ग्राम चाचरियापाटी के हल्का नम्बर 11 एवं 12 की ग्रामवार सूची में 551 सदस्यो के खातो में तो राशि का समायोजन किया गया तथा 669 सदस्यो के खातो में 24 लाख 33 हजार 963 रूपये 45 पैसे का समायोजन नहीं किया गया । संस्था के रेकार्ड में समायोजन नहीं किये जाने, सदस्यो के खातो में प्रविष्ठियॉ एवं मिलान नहीं करने संबंधी आर्थिक अनियमितता किये जाने से प्रबंधक व 3 कर्मियो को निलम्बित किया है।