बड़वानी
बड़वानी में 26 जून को होगा निःशुल्क नेत्र शिविर

बड़वानी। चोइथराम नेत्रालय और जिला चिकित्सालय बड़वानी के संयुक्त तत्वावधान में लायंस क्लब बड़वानी सिटी के सहयोग से दिनांक 26 जून को जिला अस्पताल में मोतियाबिंद जांच शिविर आयोजित किया गया है।
लायन महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि इस निःशुल्क नेत्र शिविर में मोतियाबिंद के मरीजों की आंखों की जांच कर लैंस प्रत्यारोपण हेतु इंदौर बस द्वारा ले जाया जाएगा। शिविर में आने वाले मरीज अपनी पूर्व बीमारी जैसे शुगर या ब्लड प्रेशर हो तो दवाई खा कर आवे और अपना आधार कार्ड भी जरूर साथ में लेकर आवे ।
शिविर में चयनित मरीजों को चाय नाश्ता और भोजन के साथ दवाईयां एवं चश्में भी निःशुल्क दिए जाएंगे। लायंस क्लब सदस्यो ने इस निःशुल्क नेत्र शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।