2 लाख रुपए के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, सेंधवा शहर पुलिस द्वारा गांजा तस्कर के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही।

सेंधवा। रमन बोरखडे। ऑपरेशन प्रहार के तहत शहर थाना पुलिस ने एक गांजा तस्कर को 2 लाख रुपए कीमत के गांजे के साथ पकडा है। शहर थाना टीआई बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि वरला रोड से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक की थैली में अवैध रूप से गांजे की तस्करी कर ले जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित करते हुए वरला रोड ब्रिज के पास घेराबंदी कर मुखबिर के बताए व्यक्ति की पहचान कर उसे रोका गया। व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने गेंदराम पिता इस्मल भगत (30) निवासी बाघमारिया फलिया झोपाली का होना बताया। उसके कब्जे से पुलिस ने 10 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा, जिसकी बाजार में कीमत करीब 2 लाख रुपए है और एक बाइक जब्त की गई।
कार्रवाई में इनका रहा योगदान-
कार्रवाई में निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन, उनि संतोष पाटीदार, अजमेरसिंह अलावा, सउनि संजय शर्मा, आरक्षक श्याम गुण मिश्रा, नीरज डांगरे, लालसिंह नार्वे, नारायण पाटीदार, रविंद्र चौहान, रेवाराम अच्छाले, सुरभि गुर्जर तथा प्रआर.180 योगेश पाटील साइबर सेल बड़वानी एवं समस्त थाना स्टाफ की विशेष भूमिका रही।
कार्यवाही जारी रहेगी-
शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया की ’आपरेशन प्रहार’ के तहत सेंधवा शहर पुलिस टीम की अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, आर्म्स तस्करी आदि को रोकने के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय कर लगातार इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।