बड़वानी

सेंधवा। पुलिस ने चोरी हुई मोटरसाइकिल को किया बरामद

सेंधवा। शहर थाने पर आकर फरियादी संतोष पिता शांतिलाल जैन निवासी सेंधवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 16 नवंबर को सर्वेश्वर जिनिंग के अंदर पुराना एबी रोड के पास भैरव मंदिर में अन्नकुट प्रसादी लेने गया था, प्रसादी लेकर वापस आया तो मेरी होण्डा नियो मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 46 एमएच 2362 किमती 60 हजार रुपये की कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है । फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

थाना प्रभारी श्री राजेश यादव ने मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे टीम गठित कर मोटर साइकिल की तलाश प्रारम्भ कर आसपास के स्थानो पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर एक संदिग्ध व्यक्ति मिला । जिसकी पहचान हेतु आसपास के करीबन 50 जगह के कैमरे चौक करने पर संदिग्ध की पहचान सुनिश्चित की गई तथा कैमरे में दिखे हुलिये की तलाश प्रारम्भ की गई जो मुखबीर द्वारा सुचना मिली की एक सर्वेश्वर जिनिंग से मोटर साइकिल चुराने वाला एबी रोड चेतन ढाबे के पास खड़ा हैं । सुचना पर विश्वास कर टीम द्वारा चेतन ढाबे के पास जाकर देखा तो मुखबीर हुलिये का एक व्यक्ति होण्डा नियो मोटर साइकिल लिये खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा । जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम गोपाल पिता धनराज खरते निवासी चुनाभट्टी छोटा जुलवानिया थाना सेंधवा ग्रामीण का होना बताया जो कैमरे में दिखे हुलिये से पुर्ण रुप से मिलता हुआ था, जिससे मोटर साइकिल के बारे में पुछताछ करते घबराकर कभी कुछ, कभी कुछ जवाब दिया। जिससे मोटर साइकिल के दस्तावेज मांगने पर नहीं होना बताया। पुलिस टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर मोटर साइकिल को 16 नवंबर को सर्वेश्वर जिनिंग से चुराना बताने पर आरोपी गोपाल से मोटर साइकिल जप्त की । प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं तथा आरोपी गोपाल से पुछताछ की जा रही हैं ।
टीम मे निरीक्षक श्री राजेश यादव, उप निरीक्षक छगनसिंह चौहान, सहायक उपनिरीक्षक सर्वश्री राजेन्द्र सोलंकी, संजय पाटीदार, प्रधान आरक्षक श्री उमाशंकर, आरक्षक सर्वश्री निरज डांगरे, विनोद पाटीदार थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!