सेंधवा।मुख्यमंत्री के ग्राम चाचरिया में संभावित दौरे के मददेनजर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2022/11/04-780x470.jpg)
सेंधवा। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को ग्राम चाचरिया पहुंचकर मुख्यमंत्री जी के अगामी दिवसो में संभावित दौरे के मददेनजर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री जी के सभा स्थल तक पहुंचने वाले प्रवेश मार्ग, मंच निर्माण, हेलीपैड स्थल, सभा स्थल का निरीक्षण कर संबंधित विभागो के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, पूर्व मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, जनपद पंचायत सेंधवा अध्यक्ष श्रीमती लता सीताराम पटेल, क्षेत्र के गणमान्यजन डॉ. रेलास सेनानी, श्री एसवीरा स्वामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।