पलसूद। 30 हजार की आबादी वाले नगर मे नहीं है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस सुविधा, मरीज हो रहे परेशान
पलसुद से कमलेश सोनी की रिपोर्ट।
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जरुरतमंदों को समय पर नहीं मिल पाती है! सुविधा नगर में गुरूवार को सेंधवा कुशलगढ़ स्टेट हाईवे पर ग्राम जोगड़ा में ढंड मे मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से एक्सीडेंट हुआ जिसमें शिवराम पिता छतरसिह निवासी बिस्टान उम्र 25 वर्ष , साजन पिता छतरिंह उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे डायल हंड्रेड के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलसुद में लया गया उसके बाद मेडिकल ऑफिसर विजयसिंह पटेल द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बड़ी मुश्किल से ग्राम मेणीमाता से परिवार श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा संस्था की एंबुलेंस बुलाकर बड़वानी रेफर किया गया इस दौरान एक घंटा मरीज को परेशान होना पड़ा नगर मे आये दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं एंबुलेंस का इंतजार करना मरीज की जान आफत में डाल सकता है। यहां आबादी के लिहाज से ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहीं 108 व 102 नंबर की सरकारी एम्बुलेंस सेवा का हाल तो कुछ यही बयां कर रहा है। पलसुद नगर की 25 हजार की आबादी की तुलना में यहाँ एक भी एम्बुलेंस नहीं है
पलसुद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बात करे तो सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल बुरा है। ऊपर से एम्बुलेंस का भी टोटा है जिसके चलते स्थिति और खराब हो जाती है। किसी तरह की आपातकालीन स्थिति में ज्यादातर लोग 108 और 102 नंबर पर एम्बुलेंस के लिए कॉल करते हैं, लेकिन एम्बुलेंस की कमी के चलते अधिकतर लोगों को यह सुविधा नहीं मिल पाती है। पूर्व भाजपा विधायक दिवानसिह पटेल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलसूद मे विधायक निंधी से एम्बुलेंस दी गई थी पर वर्तमान में जिला चिकित्सालय अधिकारी द्वारा उसे जननी मे कन्वर्ट करदीया गया जिसके कारण नगर में बड़ी दुर्घटना होने पर बडवानी रैफर करने के लिए एम्बुलेंस की जरूरत पडती है। यदि एरिया में कोई सड़क दुर्घटना होती है तो पीड़ितों को राहत पहुंचाना स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाता है।