देश-विदेश

इंदौर; सफलता के शिखर पर माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल का नया कदम

– अनुरूप में श्रीकृष्ण की लीलाओं से सीखा जिंदगी में सफलता का मंत्र
– माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव अनुरूप का संपन्न
– इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने किया मेधावी छात्रो का सम्मान किया
– मयंक वेलफेयर सोसायटी की 1 करोड़ रुपए की गोल्डन स्कॉलरशिप राशि से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मिलेगी मदद

इंदौर। विनोद गोयल की रिपोर्ट।
इंदौर। इंडेक्स समूह ने जहां इंदौर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोनाकाल के दौरान समाजसेवा और मदद की नई मिसाल पेश की है। स्वास्थ्य,समाजसेवा के साथ शिक्षा के क्षेत्र इंडेक्स समूह ने अपना अलग मुकाम हासिल किया है। माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के जरिए सफलता के इंडेक्स पहुंचा। माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को दो दिवसीय वार्षिक उत्सव समारोह की संपन्न हुआ.। स्कूल के 9वें वार्षिकोत्सव अनुरूप में दूसरे दिन श्रीकृष्ण की सोलह कलाओं पर आधारित आरेखकर थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। माउंट इंटेरनशनल स्कूल के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि आईपीएस ओ.पी. त्रिपाठी ,मनोज चौधरी हाटपिपल्या विधायक, गौरव रणदिवे इंदौर भाजपा नगर अध्यक्ष और विशेष अतिथि रिटायर्ड आईएएस उदयप्रताप सिंह , खुड़ैल थाना प्रभारी अजयसिंह गुर्जर उपस्थित रहे है। इस अवसर इंडेक्स समूह चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,माउंट इंडेक्स इंटनेशनल स्कूल के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,स्कूल के सीईओ रूपेश वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।। इस कार्यक्रम में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। अनुरूप वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन मयंक वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्व. श्री नरेंद्र सिंह भदौरिया एवं श्रीमती मुन्नीदेवी भदौरिया की स्मृति में 1 करोड़ रुपए की गोल्डन स्कॅालरशिप की राशि स्कूल को प्रदान की गई। इसके जरिए आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए मदद मिल सकेगी।। वार्षिक उत्सव में इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ,डीन डा.जीएस पटेल माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य श्याम अग्रवाल,उपप्राचार्य मौमिता चटर्जी उपस्थित थे।

इंडेक्स समूह को सामाजिक कार्यों के लिए देशभर से मिला सम्मान
माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने कहा कि इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया मेरे प्रेरणा स्त्रोत है। कोरोनाकाल में इंडेक्स समूह ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और मप्र सरकार के साथ मिलकर महामारी और वैक्सीनेशन अभियान के जरिए कई लोगों को जान बचाई है। उस दौर में इंडेक्स समूह द्वारा किए गए सेवा कार्यों का केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और मप्र शासन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित देश और प्रदेश के कई संगठनों द्वारा सम्मान प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल ने बदलते वक्त के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अब वर्ल्ड क्लास आधुनिक सुविधाओं को लाया है। स्कूल में खासतौर पर अब विद्यार्थियों के लिए केवल पढ़ाई ही नहीं बल्कि उन्हें खेल से लेकर सांस्कृतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल उनके लिए एक मददगार की तरह है। हमारा उद्देश्य शिक्षा के साथ बच्चों को हर क्षेत्र में सबसे बेहतर बनाना है।

अनुरूप में श्रीकृष्ण की लीलाओं से सीखा जिंदगी में सफलता का मंत्र
अनुरूप के दूसरे दिन श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इसमें कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने हंस वाहिनी ज्ञान दायिनी सरस्वती की वंदना के साथ शुरू हुई। अनुरूप में दूसरे दिन खासतौर पर श्रीकृष्ण की सोलह कलाओं को कलाकारों ने अपनी कला के जरिए मंच पर जीवंत कर दिया है। एक ओर जहां मंच पर नाटक आनंद के जरिए कलाकारों ने संदेश दिया कि जिसने आनंद से जीना सीख लिया उसी की जिंदगी आबाद होती है। कलाकारों ने अपनी कला के जरिए बताया कि शिक्षा का मंत्र सिर्फ बच्चों और युवाओं को अंतिम सफलता के लिए तैयार करना नहीं है। जीवन के हर स्तर पर जीने की कला को सीखना है। प्रेरणा के जरिए बच्चों ने यह कृष्ण की लीलाओं से समझाया कि जिंदगी एक आर्शीवाद है और जीने का वरदान होता है।

अभिव्यक्ति और धैर्य के साथ सीखाया जिंदगी जीने की कला
अनुरूप वार्षिक उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें नृत्य के साथ कलाकारों ने श्रीकृष्ण की हर लीला को मंच पर पेश किया। कर्म और अभिव्यक्ति के जरिए दूर दृष्टि और जीने के नजरिए को बेहतर बनाने का संदेश दिया। नाटक में कलाकारों ने सत्य,बुद्धि,.निष्ठा के जरिए जिंदगी के उद्देश्यों को भी समझाया।इस अवसर पर स्कूल द्वारा मेधावी छात्रों का सम्मान भी किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!