इंदौर

इंदौर। दानवीर विनोद अग्रवाल को गणेश अलंकरण से किया अलंकृत’

इंदौर। विनोद गोयल की रिपोर्ट।
मप्र के सबसे बड़े दानवीर, एक साल में 25 करोड़ रुपए का दान करने वाले उद्योगपति एवम् समाजसेवी विनोद अग्रवाल का मप्र ज्योतिष एवं विद्वद परिषद ने शहर के प्रमुख मंदिरों के पुजारियों की उपस्थिति में सम्मान किया। सभी विद्वानों ने ’आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक’ के सान्निध्य में अग्रवाल को ’गणेश अलंकरण’ देकर सम्मानित किया। स्वस्तिवाचन और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शाल-श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और खजराना गणेश मंदिर, सिद्धि विनायक मंदिर मुंबई का दुपट्टा ओढ़ाकर अग्रवाल का सम्मान किया। ’अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि इस सम्मान से मैं अभिभूत हूं’। यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है जब विप्रबंधुओं ने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा। कार्यक्रम के दौरान खजराना गणेश मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट, रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास, विद्याधाम के पं. राजेश शर्मा, गणेश-दुर्गा माता मंदिर के पं. नंदकिशोर शर्मा, पंडित बृजेश व्यास ,डा.अनिलराज समाजसेवी पं. ब्रजेश त्रिपाठी, शिव जिंदल आदि की उपस्थिति में श्रीअग्रवाल का सम्मान किया गया। संचालन पं. सोमेंद्र शर्मा ने किया। आभार पं. अशोक भट्ट ने माना।
’सवा करोड़ गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ की जानकारी दी’
– कार्यक्रम के दौरान आचार्य पं. शर्मा वैदिक ने अग्रवाल को मनोकामनापूर्ण दुर्गा माता-गणेश मंदिर पर हुए सवा करोड़ गणपति अथर्वशीर्ष एवम् श्री गणेश सहस्त्रार्चन की जानकारी दी। किस तरह से यह अनुष्ठान पूरा आयोजन हुआ इसकी जानकारी सुनकर अग्रवाल ने कहा इतना अनूठा आयोजन होना बड़ी बात है। मप्र विद्वद और ज्योतिष परिषद लगातार धर्म के क्षेत्र में अऩूठा कार्य कर रहा है। साथ ही ज्योतिष जगत के सूर्य पं. नानूराम शर्मा ’जन्मशति स्मृति समारोह’ की जानकारी दी और कहा कि 111वीं जयंती के उपलक्ष्य में शहर-प्रदेश के प्रमुख लोगों का सम्मान संस्था द्वारा किया जा रहा है, उसी कड़ी में समाजसेवी श्री अग्रवाल का सम्मान किया गया। । ।श्रीमान संपादक जी,सादर सचित्र प्रकाशनार्थ,, अध्यक्ष,मध्यप्रदेश ज्योतिष एवम् विद्वत परिषद,इंदौर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!