धरमपुरी नगर परिषद चुनाव को लेकर आरक्षण प्रक्रिया 24 नवंबर को कलेक्टर कार्यालय पर होगी
धरमपुरी से शाहीद पठान की रिपोर्ट।
नगर परिषद चुनाव में भाजपा व कांग्रेस की जबरदस्त टक्कर के साथ आम आदमी पार्टी भी होगी मैदान में धार जिले की धरमपुरी नगर परिषद कै चुनाव आगामी माह में होंगे, लेकिन सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी गई है। जहां कांग्रेस को अपनी परिषद बचाने के लिए मैदान में उतरेगी तो भाजपा परिवर्तन करने के मूड़ से चुनाव में उतरेगी। यह चुनाव इसलिए भी रोचक होगा जहां भाजपा और कांग्रेस की कसमकस कि टक्कर के साथ सूत्रों की माने तो आम आदमी पार्टी भी इस चुनाव में उतर सकती है। 24 नवंबर को वार्ड का आरक्षण होगा। लेकिन उससे पहले ही राजनीतिक दलों ने बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। युवा नेता भी उम्मीदों की माला पहने गली मोहल्ले से तैयारी कर रहे हैं। हालांकि इस बार का चुनाव इसलिए भी दिलचस्प होगा की पार्षद ही अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।