धार
खलघाट में धरमपुरी रोड से एमपीआरडीसी ने हटज्ञया अतिक्रमण

खलघाट। कान्हा वर्मा की रिपोर्ट।
शुक्रवार दोपहर में खलघाट धरमपुरी मार्ग पर शासन-प्रशासन की निगरानी में एमपीआरडीसी द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया गया। कुछ लोगों ने तो अपनी सुरक्षा से सामान सुरक्षित निकाला जबकि कई स्थानों पर अतिक्रमण तोड़ा गया। अतिक्रमण मुहिम 6 से 7 घंटे तक चसलि। इस दौरान जेसीबी की मदद से प्रशासन ने कच्चे पक्के अतिक्रमण तोड़े। बता दे खलघाट चौराहे से धर्मपुरी मार्ग पर लोगों ने सड़क मार्ग के दोनों ओर कच्चे पक्के अतिक्रमण कर लिए थे। जिसके कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। अतिक्रमण हटाने को लेकर बार-बार शिकायतों के बाद प्रशासन के द्वारा यह कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही में एसडीएम भूपेंद्र रावल, तहसीलदार संजय शर्मा, धामनोद एसडीओपी राहुल खरे, धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव, बीट प्रभारी नरेंद्र रावल व पुलिस बल मौजूद रहा।