खरगोन
खरगोन इंदौर रोड पर चॉकलेट से भरी आईसर ट्रक कार को बचाने में असंतुलित होकर पलटी

खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार एसआई अजय भाटी ने बताया कि इंदौर से चॉकलेट से भरी गाड़ी खेत में जा गिरी यह चॉकलेट से भरी आईशर इंदौर से खरगोन की ओर जा रहा थी ड्राइवर किलिनर को मामूली चोट आई कोई जनहानि नहीं हुई इसमें सुनील पिता राजेंद्र रताले खरगोन ड्राइवर श्याम पिता रामेश्वर खंडे बैठै थै वही फरमाइश होटल के मालिक इमरान शाह मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को अपनी सूझबूझ से गाड़ी से बाहर निकाला इमरान शाह ने बताया कि खरगोन की ओर से तेज कार जा रही थी तभी इंदौर से चॉकलेट भर कर आईसर ट्रक वाहन आ रहा था कार ने वाहन ओवरटेक कर और सामने से ट्रक आते देखा तो घबरा गया वही आईसर के ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से कार को बचा कर अपनी गाड़ी को खेत में उतार दी कोई जनहानि नहीं हुई है आईसर मालिक का नुकसान हुआ है मामला कसरावद पुलिस थाने का