निराहार परिक्रमा कर रहे परम पूज्य दादा गुरु का किया शालीवाहन में जोरदार स्वागत।

खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट
खरगोन जिले के कसरावद तहसील के ग्राम शालीवाहन मे मां नर्मदा की इस सदी की सबसे बड़ी 3200 किलोमीटर पैदल परिक्रमा पर निकले परम पूज्य दादा गुरु के आगमन पर खरगोन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बंटी तवर द्वारा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। एवं साल श्रीफल पुष्पमाला पहनाकर आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि दादा गुरु कार्तिक पूर्णिमा से ओम्कारेश्वर से मां नर्मदा की परिक्रमा पर निकले हैं। दादा गुरु नर्मदा परिक्रमा में उनके साथ कई महिला एवं पुरुष साथ चल रहे हैं। दादा गुरु ने अपने हाथों से शालीवाहन में पधारे श्रद्धालुओं को भंडारे में भोजन परोसा। एवं श्याम को दादा गुरु के द्वारा मां नर्मदा की महाआरती की गई । दादा गुरु नर्मदा परिक्रमा में वे केवल मां नर्मदा का जल ग्रहण करते हैं। यात्रा के आगमन पर कसरावद क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर दादा गुरु का जगह जगह जोरदार स्वागत किया स्वागत में दिलीप राठौड़, राजेश तंवर, जय सिंह मंडलोई,अशोक पटेल एवं सभी समाज सेवी ने किया स्वागत