इंदौरमुख्य खबरे

अब इंदौर होगा मोतियाबिंद मुक्त शहर -महापौर

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट।
देश के लोगों को केसे अच्छा दिखे इसके लिए देश के प्रधानमंत्री ने अभियान चलाया है वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रदेश की जनता को निरोगी रखने में कोई कसर नही छोड़ते है, हमने भी उनसे प्रेरणा लेकर निर्णय लिया की शहर को मोतियाबिंद मुक्त शहर किया जाए ओर इसमें हमारी क्या सहभागिता हो सकती है इस दिशा में यह कदम है यह कहना है इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव का ,
दरअसल नगर निगम इंदौर ओर चौईथराम नेत्रालय के तत्ववधान से शहर के ८५ वार्डों की बस्तियों में आंखो की जांच हेतु तथा मोतियाबिंद के निशुल्क ओपरेशन के लिए शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। उस क्रम में आज वार्ड क्रमांक 01 से इस बड़े अभियान की शुरुआत महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा की गई, विधानसभा एक के वार्ड एक के अंतर्गत खेडापति हनुमान मंदिर एवं विजय श्री नगर, में आखों की जांच एवं निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के लिए शिविर का शुभारम्भ किया गया ।शिविर में बडी संख्या में क्षेत्र की बस्तियों के नागरिकों द्वारा अपनी आंखो की जांच करायी गई तथा जांच के दौरान जिन नागरिकों की आंखो में तकलीफ थी उसके लिए ईलाज किया गया तथा जिन नागरिकों की आंखो में मोतियाबिंद संबंधी परेशानी है उनके मोतियाबिंद ओपरेशन हेतु रजिस्टेªशन किये गये। इन नागरिको के सुविधा अनुसार ओपरेशन व उपचार किया जावेगा। महापौर श्री भार्गव जी द्वारा किये गये उक्त पहल की बस्तियों की लोगो द्वारा बडी प्रशंसा की गई तथा शिविर में आंखो की जांच कराने के लिए बडी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए। खेडापति हनुमान मंदिर के शिविर में तथा विजय श्री नगर के शिविर में नागरिकों को जांच के दौरान मोतियाबिंद की आंखो में परेशानी पायी गई। जिनका रजिस्टेªशन किया जाकर आगामी दिवसों में निशुल्कओपरेशन किया जावेगा।अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के साथ स्वास्थ्य प्रभारी श्री अश्विनी मिश्रा एवं क्षेत्रिय पार्षद श्री महेश चौधरी समेत क्षेत्रिय गणमान्य भी मोज़ुद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!