बड़वानी; आंगनवाडी केन्द्रों में नियमित नाश्ता एवं भोजना प्रदान नहीं करने वाले समूह पर एसडीएम बड़वानी ने की कार्रवाई

बड़वानी
परियोजना पाटी के अंतर्गत संचालित समस्त आंगनवाडी केन्द्र, उप आंगनवाडी केन्द्र के 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को आंगनवाडी केन्द्रों पर ताजा गर्म एवं गुणवत्तापूर्ण सुबह का नाश्ता एवं दोपहर के भोजन प्रदाय किये जाने हेतु सांझा चूल्हा योजनांतर्गत नियोजित संबंधित महिला स्व सहायता समूह को निर्देश है।
परियोजना क्षेत्र पाटी अंतर्गत कार्यरत कुछ स्व सहायता समूह द्वारा नियमित नाश्ता एवं भोजन प्रदायगी में निरंतर लापरवाही बरती जा रही है । इस पर एसडीएम बडवानी श्री धनश्याम धनगर से आंगनवाड़ी केंद्रों में भोजन व नाश्ता प्रदान नहीं करने वाले महिला स्व सहायता समूह को नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं ।
एसडीएम बड़वानी श्री धनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास पाटी से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार क्षेत्र में विभिन्न स्व सहायता समूह द्वारा निरंतर आंगनवाडी केन्द्रों में नाश्ता एवं भोजन प्रदाय करने में लापरवाही बरती जा रही है। मैदानी पर्यवेक्षण अमले के निरीक्षण के दौरान भी यही लापरवाही सामने आई हैं। खादान्न प्रदाय करने में लापरवाही के लिए स्व सहायता समूह के वित्तीय कटोत्रे भी किये गए है, किन्तु इसके उपरांत भी संबंधित स्व सहायता समूह द्वारा कार्य में सुधार नहीं किया हैं। उन्होंने बताया कि मॉ दुर्गा स्व सहायता समूह आंगनवाडी केन्द्र सिंधीखोदरी, रानी लक्ष्मी स्व सहायता समूह आंगनवाडी केन्द्र पखालिया क्रमांक 1, लक्ष्मी स्व सहायता समूह आंगनवाडी केन्द्र डोमरियाखोदरा, सरस्वती स्व सहायता समूह आंगनवाडी केन्द्र भानिजकुण्ड, लक्ष्मी स्व सहायता समूह आंगनवाडी केन्द्र मोरानी, दुर्गा स्व सहायता समूह आंगनवाडी केन्द्र चांदबारा, गायत्री स्व सहायता समूह आंगनावडी केन्द्र डोंगरगांव क्रमांक 3, अम्बा साथ वाले स्व सहायता समूह आंगनवाडी केन्द्र पचगाव, श्री कृष्णा स्व सहायता समूह आंगनवाडी केन्द्र रानीपुरा, जय संतोषी मॉ स्व सहायता समूह आंगनवाडी केन्द्र जुनाझिरा क्रमांक 1 को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी कर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इसके उपरांत भी सुधार नहीं होने पर नियमानुसार समूह को बदलने की कार्रवाई की जाएगी।