बडवानी जिले में थाना प्रभारियों के तबादले

बडवानी।
बडवानी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर जिले में 9 थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया गया है , जिसके तहत निरीक्षक बलदेव सिंह मुजाल्दा को प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम से थाना प्रभारी अंजड़ पदस्थ किया गया है। निरीक्षक विनय आर्य को थाना प्रभारी निवाली से थाना प्रभारी जुलवानिया पदस्थ किया गया है। निरीक्षक तारा मंडल को थाना प्रभारी अंजड़ से थाना प्रभारी निवाली पदस्थ किया गया। कार्यवाहक निरीक्षक शंकर सिंह रघुवंशी को थाना प्रभारी बड़वानी से थाना प्रभारी वरला पदस्थ किया गया है। कार्यवाहक निरीक्षक सोनू शितोले को थाना प्रभारी अंजड़ से रक्षित केंद्र बड़वानी पदस्थ किया गया। कार्यवाहक निरीक्षक विकास कपिल को थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण से बड़वानी कोतवाली पदस्थ किया गया। कार्यवाहक निरक्षक अनोख सिंह सिंधिया को थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण पदस्थ किया गया है। उप निरीक्षक वीर बहादुर सिंह चौहान को थाना प्रभारी सिलावद पदस्थ किया गया। उप निरीक्षक विजय रावत को बड़वानी कोतवाली में उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ किया।