बड़वानी कलेक्टर को मिलेगा मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार

बड़वानी 04 नवंबर 2022/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा को सत्र 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) शहरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से 07 नवबंर को भोपाल में सम्मानित किया जाएगा।
मध्यप्रदेश नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग से जारी आदेशानुसार 7 नवंबर को भोपाल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय मेगा अवार्ड समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा को सम्मानित करेंगे। उक्त पुरस्कार को प्राप्त करने नगर पालिका सीएमओ श्री केएस डोडवे भी कलेक्टर के साथ भोपाल जायेंगे।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिले को मिली इस उपलब्धि के लिए नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम वर्क का परिणाम है । वे इस उपलब्धि का श्रेय उन अधिकारियों और कर्मचारियों को देते है जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन लोगों को प्रदान करने के लिए समर्पित रूप से काम किया, जो मिट्टी के घरों और झोपड़ियों में रह रहे थे। उन लोगो को पक्के मकान की सुविधा देकर उनके जीवन की खुशियों को दुगुनी कर दिया है।