सेंधवा। भगवान निम्बार्क जयंती पर निम्बार्क उत्सव

सेंधवा।
भगवान निम्बार्क जयंती पर निम्बार्क भजन मंडली द्वारा मंगलवार से 15 दिवसीय निम्बार्क उत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें भक्तगण के निवास पर प्रतिदिन रात्रि साढ़े 8 से साढ़े 10 तक भजन कीर्तन कर आरती कर प्रसादी का वितरण किया जाता है। बुधवार को महावीर कालोनी निवासी ओमप्रकाश तायल के यहां उत्सव मनाया गया। राधा कृष्ण का दरबार सजाया गया है। इस अवसर पर स्थानीय भजन गायक में राकेश एरन, श्रीप्रसाद यादव, राधेश्याम मंगल, ओमप्रकाश शर्मा, विवेक तिवारी, निम्बार्क तायल, राजेन्द्र गोयल, मोरेश्वर देसाई, भगवान लाता, सोनू शर्मा, बंटी शर्मा, सुनील चौधरी, गोविन्द मंगल, प्रिंस वर्मा ने भजन कर निम्बार्क उत्सव बनाया गया । शुक्रवार को यह मंडली शहादा में कार्यक्रम आयोजित है। इस उत्सव में प्रहलाद यादव, सुनील अग्रवाल, नेहरू तायल, कपिल गोयल, गोपाल मित्तल, पवार साहब, कमलचंद अग्रवाल, नरसिंग मंगल उपस्थित थे।
फोटो संलग्न