बड़वानीमुख्य खबरे

रबी सीजन के लिए बिजली कंपनी ने अस्थायी कनेक्शन के लिए टैरिफ प्लान जारी किया

बड़वानी 03 नवंबर 2022/ रबी सीजन 2022-23 के लिए बिजली कंपनी ने किसानों के लिए अस्थायी कनेक्शन के लिए टैरिफ प्लान जारी कर दिया है। इसके अलावा किसान किराए का ट्रांसफार्मर लेकर अपनी भी फसल की सिंचाई कर सकेंगे ट्रांसफार्मर के लिए पंजीयन कराना होगा।

किसानों को निर्वाध रूप से बिजली सप्लाई करने के लिए कंपनी ने अस्थायी कनेक्शन टैरिफ प्लान जारी कर दिया है तथा किसान को चार महीने के लिए 3 एचपी कनेक्शन के लिए 6897 रुपए जमा करना होंगे। इसी तरह 5 एचपी के लिए 11265 रुपए 8 एचपी के लिए 17817 रूपए तथा 10 एचपी के लिए 22185 रूपए चार महीने के लिए जमा करके अस्थायी कनेक्शन ले सकते हैं।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री सूर्यवंशी से प्राप्त जानकारी अनुसार किसानों को जमा कराई गई सुरक्षा निधि वापस मिल सकेगी । छोटे किसानों को अस्थायी तौर पर 25 केव्हीए का ट्रांसफार्मर किराए पर भी कंपनी उपलब्ध करायेगी। 5 एचपी भार वाले 4 अस्थायी कनेक्शन धारी किसान मिलकर 25 केव्हीए का ट्रांसफार्मर किराए पर ले सकते हैं। जिसके लिए 4 माह का किराया 4484 रु. के साथ सुरक्षा निधि राशि 9515 रुपए जमा करना होगी, जो कि ट्रांसफार्मर जमा करवाने पर किसान को वापस प्राप्त हो जाएगी। इसके लिए किसान अपने नजदीकी वितरण केंद्र पर जाकर 1000 रुपए जमा करवा कर 25 केव्हीए ट्रांसफार्मर के लिए पंजीयन करवा सकते हैं। इसमें भी 1000 रुपए पंजीयन शुल्क को किराए में मर्ज कर लिया जाएगा एवं ट्रांसफार्मर लेते समय किसानों को 3484 रुपए ही जमा करना होंगे।

उन्होने बताया कि बिजली सप्लाई क्षमता भी बढ़ाई गई है। बड़वानी जिले में रबी सीजन के जिला मुख्यालय पर अस्थाई डी. पो स्टोर संचालित है जिसमें वर्तमान स्थिति में कुल 93 नं. अच्छे ट्रांसफार्मर उपलब्ध है तथा बडवानी संभाग में 5 नग ट्रांसफार्मर इंप्रैस्ट के उपलब्ध है। रबी सीजन के दौरान किसान के ट्रांसफार्मर जलने पर उन्हें उसी दिन बदला जा सके। किसानों को गुणवत्ता पूर्वक विद्युत सप्लाई के लिए बडवानी संभाग के अंतर्गत तलवाडा बुजुर्ग उपकेंद्र पर पावर ट्रांसफार्मर की 3.15 एमवीए से 5 एमवीए क्षमता बढाई तथा भागसुर उपकेन्द्र में पावर ट्रांसफार्मर की 5 एमवीए से 8 एमवीए क्षमता का कार्य प्रगति पर है इस प्रकार सेंधवा संभाग के अन्तर्गत दोंदवाडा, धनोरा, बलवाडी एवं मनकुई उपकेन्द्रों में भी पावर ट्रांसफार्मर की 3.15 एमवीए से 5 एमवीए क्षमता बढ़ाई गई है। साथ ही बड़वानी संभाग अन्तर्गत वितरण ट्रांसफार्मर की 03 छवे 25 केव्हीए से 63 केव्हीए, 02 छवे 63 केव्हीए से 10 केव्हीए क्षमता बढाई तथा बडवानी एवं संधवा संभाग में क्रमशः 4-4 छवे 100 केव्हीए के वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है तथा बडवानी एवं सेंधवा संभाग में क्रमशः 3 एवं 10 छवे वितरण ट्रांसफार्मर की क्षमा वृद्धि का कार्य एवं इसी प्रकार 04 एवं 04 छवे अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित का कार्य प्रगति पर है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!