बड़वानी; आज के समय में विद्यार्थियों को सरकार के माध्यम से पढ़ाई के लिए हो रही है अनेक सुविधाएं प्राप्त – कलेक्टर

बड़वानी 29 अक्टूबर 2022/ प्रदेश की सरकार द्वारा विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। आज इंजीनियरिंग हो या मेडिकल क्षेत्र दोनों में ही प्रदेश की सरकार द्वारा हिंदी माध्यम प्रारंभ कर, बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों की जवाबदारी है कि वह अच्छे से पढ़ाई – लिखाई कर अपने माता-पिता, देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करें । क्योंकि कोई भी काम कठिन नहीं होता है अगर हम ठान ले तो हर कार्य संभव होता है।
उक्त बाते कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सीएम राइस स्कूल सजवानी पहुंचकर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों को यह समझाया कि विद्यार्थी परीक्षा से डरे नहीं, क्योंकि अगर विद्यार्थी रटने के बजाय सीख कर पढ़ाई करेंगे तो किसी भी परीक्षा को पास करना बहुत आसान होगा। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने विद्यार्थियों को गणित विषय के प्रश्नों को हल करने के आसान तरीके भी बताए।
मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा विद्यार्थियों के साथ
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री जी के इंदौर में आयोजित 69 सीएम राइज स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को विद्यार्थियों के साथ बैठकर देखा।
विद्यार्थियों को दी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की जानकारी
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों को बताया कि प्रदेश में 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों के कक्षा 1ली से 8वीं तक के जाति प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं । अतः कोई भी ऐसा विद्यार्थी हो, जिसका जाति प्रमाण पत्र नहीं बना है तो अभियान के दौरान शिक्षकों के माध्यम से बनवाए जाए। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों से आयुष्मान कार्ड के बारे में भी जानकारी प्राप्त की, साथ ही यह भी निर्देशित किया कि जिन बच्चों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके कार्ड बनाया जाए। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी।
सीएम राइस स्कूल की लाइब्रेरी का किया लोकार्पण
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सीएम राइज स्कूल सजवानी में लायब्रेरी का लोकार्पण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की ।