खरगोन में डीजल भरे टेंकर में ब्लास्ट के बाद लगी आग, एक कि मोत, 30 घायल

खरगोन। इसहाक पठान
खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम अंजनगांव के पास डीजल से भृरे टैंकर के पलटी खाने के बाद उसमें आग लगने से एक महिला की मौत और 30 लोग घायल ही गए। बता दे अनियंत्रित टैंकर मोड़ पर सड़क से नीचे उतरकर पलटी खाया। जिसे देखने और डीजल के लिए भीड़ उमड़ी। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण टैंकर में ब्लास्ट हुआ। जिसमे लगभग 30 लोग घायल हो गए। वही मौके पर एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला का नाम रंगू बाई
बताया जा रहा है।
हालांकि प्रशासन ने मृतक के नाम की पुष्टि नही की है। बता दे भीषण आग में महिला मौके पर ही जलकर खाक हो गई। महिला का कंकाल नजर आ रहा है। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को दूर किया। एंबुलेंस मंगाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के बाद दमकल के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। अंजनगांव सरपंच डॉक्टर उमराव उमराव ने बताया टैंकर पलटने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ लग गई थी, तभी टैंकर में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया