खेतिया में हड़ताल हुई स्थगित, खेतिया मंडी में नीलामी कार्य हुआ प्रारंभ

खेतिया से राजेश नाहर।
खेतिया मंडी कर कम करने व निराश्रित शुल्क हटाए जाने की मांग को लेकर दिनांक 11 अक्टूबर से जारी हड़ताल आज स्थगित हो गई है, मध्यांचल कॉटन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों राज्य शासन के प्रतिनिधियों की उच्च स्तरीय बैठक में मिले आश्वासनों के चलते हड़ताल फिलहाल स्थगित कर दी गई है।
कॉटन एसोसिएशन के सदस्यों के अनुसार प्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल एवं खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल व उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को मिले आश्वासनों के साथ आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए हड़ताल फिलहाल स्थगित करते हुए कपास खरीदी का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। कृषि उपज मंडी समिति खेतिया के सचिव श्री मंसाराम जमरे के अनुसार कृषि उपज व्यापारी संघ द्वारा हड़ताल स्थगित किए जाने के साथ आज कृषि उपज मंडी समिति में दोपहर से नीलामी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है कृषक बंधुओं से अपील है कि वे मंडी में अपनी उपज लाकर विक्रय करें। मंडी में नीलामी कार्य प्रारंभ होने के साथ अब खेतिया मंडी में बढ़ने लगेगी कपास की आवक 11 अक्टूबर से लगातार बाज़ार पसरा सन्नाटा अब होगा कम