जुलवानिया; एसपी ने किया मौका मुआयना, सिर कटी युवती की लाश मिलने का मामला

जुलवानिया। अखिलेश साहू।
जुलवानिया के पास एक खेत मे सोमवार को युवती की सिर कटी लाश मिलने के मामले में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान राजपुर एसडीओपी रोहित अलावा एवं थाना प्रभारी तारा मंडलोई से जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतिका की पहचान नहीं हो पाई है। संभवत किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम देकर यहां पर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य शव को फेंका गया है।पुलिस तथ्यों पर जांच कर रही है। बता दे 1 दिन पूर्व सोमवार को जुलवानिया थाना अंतर्गत ठान रोड पर एक खेत में बोरी के अंदर अज्ञात युवती की सिर कटी लाश मिली थी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस सहित डाग स्क्वायड ने भी मौका मुआयना किया था, लेकिन फिलहाल कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लग पाया है। इसी बीच मंगलवार को एसपी ने मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए हैं।