कुक्षी; जुएं की टेबल पर दबिश, 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया, तीन फरार

कुक्षी से सत्येंद्र मिश्रा की रिपोर्ट।
धार जिले के कुक्षी क्षेत्र के निसरपुर के समीप जुएं की टेबल संचालित होने की सूचना के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। पुलिस की करीब 4 अलग-अलग टीमों ने जुएं की टेबल पर दबिश दी तथा करीब 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इसके बावजूद तीन जुआरी मौके से फरार हो गए, ये लोग जाने के पहले जुएं की टेबल के दौरान नगदी रखने के लिए जो गल्ला बनाकर रखा था। उसे भी अपने साथ लेकर भाग थे, ऐसे में पुलिस ने गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से 22 हजार रुपए नकद जप्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार दबिश के बाद पुलिस टीम जुआरियों को थाने पर लेकर आई, यहां पर जुआरियों ने पूछताछ में अपने नाम दीपक पिता हीरालाल, सचिन पिता सुरेश, सत्या पिता हिरा, राजेश पिता सखाराम, हिमेन्द्र पिता भगवान सिंह, रमेश पिता लक्ष्मण, चंदन पिता गजानंद, परमेश्वर पिता शांतिलाल, मुकेश पिता पप्पु को घेराबंदी कर पकड़ा गया। वहीं इन जुआरियों ने मौके से फरार हुए लोगों के नाम बताए। पुलिस की पूछताछ के अनुसार रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर जुआ संचालित करने वाले अनुप पिता रमेश चन्द्र, राहुल पिता मांगीलाल व जितेन्द्र के मौके से जुएं का गल्ला लेकर फरार हो गए है। पुलिस ने कुल 13 लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं मौके से फरार हुए तीनों आरोपियों की तलाश के लिए सोमवार को पुन टीम दबिश के लिए उनके निवास सहित स्थानों पर भेजी जाएगी। टीआई ब्रजेश मालवीय के अनुसार योजना बद्ध तरीके से जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान दबिश दी गई, मौके से 10 लोगों को अरेस्ट किया गया है। फरार हुए जुआरियों की तलाश जारी है। कुक्षी से सत्येंद्र मिश्रा की रिपोर्ट।