खेतिया। समता युवा संघ द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

खेतिया। राजेश नाहर
अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ खेतिया के तत्वावधान में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वर्गीय आचार्य श्री नानालाल जी महाराज साहब की पुण्यतिथि एवं आचार्य श्री रामलाल जी महाराज साहब के पदारोहण दिवस की स्मृति स्वरूप पूरे देश में मानव सेवा के रूप में श्री अखिल भारत भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ द्वारा मनाया जा रहा है। जिसके तहत समता युवा संघ खेतिया के तत्वावधान में जैन स्थानक भवन खेतिया में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने आकर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ श्री नवकार महामंत्र के जाप के साथ हुआ। समता युवा संघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की जिसके चलते समाचार लिखे जाने तक 125 से अधिक यूनिट का रक्तदान हो चुका है। समता युवा संघ के अध्यक्ष नरेश बोहरा मंत्री क्रितेश खींवसरा ने बताया कि प्रति वर्ष रक्तदान हेतु सभी का सहयोग मिला है। इसका विनम्रता से आभार व्यक्त करते हैं। आज हुए मेघा रक्तदान शिविर में कुछ पति पत्नी ने संयुक्त रूप से आकर रक्तदान किया रक्तदान करने वाले रक्तदान दाताओं को एक विशेष प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।