देश-विदेश
सेंधवा। अविचल बड़वाह विधासभा प्रभारी

सेंधवा।
युवा मोर्चा सेंधवा के नेता अविचल शर्मा को भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश द्वारा विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया विवेक तिवारी ने बताया कि युवा मोर्चा मध्यप्रदेश की प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार द्वारा मध्यप्रदेश की समस्त विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की गई जिसके चलते अविचल शर्मा को बड़वाह विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया। नियुक्ति पर जिले के समस्त वरिष्ठ एवं युवाओं ने शुभकामनाएं देकर प्रदेश नेतृत्व का आभार माना।